जनरल क्रिकेट टूर्नामेंट अगया में 26 दिसम्बर से - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनरल क्रिकेट टूर्नामेंट अगया में 26 दिसम्बर से

 रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर



सेमरियावां(संतकबीरनगर)। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव अगया में आगामी 26 दिसम्बर से जनरल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे होंगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद मौजूद रहेंगे। 

उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू तथा मंत्री हफीजुर्रहमान उर्फ शेरू ने दी।


No comments