परिवहन विभाग मे परिचालक के पद पर संविदा पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 1,50,000 .00 (एक लाख पचास हजार) लेकर कूट रचित संविदा नियुक्ति - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

परिवहन विभाग मे परिचालक के पद पर संविदा पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 1,50,000 .00 (एक लाख पचास हजार) लेकर कूट रचित संविदा नियुक्ति

रिपोर्ट  मोहम्मद सलमान


बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में जनपद बलरामपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में परिवहन विभाग मे परिचालक के पद पर  संविदा पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 1,50,000 .00 (एक लाख पचास हजार) लेकर कूट रचित संविदा नियुक्ति पत्र तैयार कर  नियुक्ति पत्र देने  वाले गिरोह के  02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व भारी मात्रा  मे नियुक्ति फार्म, अभ्यर्थियो के फोटो लगे फार्म, संविदा पर नियुक्ति पत्र व एक लाख पन्द्रह हजार रुपये के साथ  संजय कुमार दूबे प्र0नि0 थाना को0नगर तथा उनकी पुलिस टीम द्वारा संतोषी माँ तिराहा थाना को0नगर बलरामपुर के पास से अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया उक्त के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

 

No comments