पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत मेहदावल पुलिस द्वारा गुमशुदा हालात में घूमती हुई 07 वर्षीय बच्ची को परिजनों को ढूंढ़कर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत मेहदावल पुलिस द्वारा गुमशुदा हालात में घूमती हुई 07 वर्षीय बच्ची को परिजनों को ढूंढ़कर

संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत मेहदावल पुलिस द्वारा गुमशुदा हालात में घूमती हुई 07 वर्षीय बच्ची को परिजनों को ढूंढ़कर किया गया सुपुर्द प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल जयवर्धन सिंह को तहसील गेट मेहदावल पर एक बच्ची इबा उम्र करीब 7 वर्ष गुमशुदा हालत में घूमती हुई दिखाई दी, बच्ची को प्रभारी निरीक्षक मेहदावल के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से थाने पर लाकर महिला हेल्प डेस्क के कर्मियों द्वारा अपने संरक्षण में उचित देखभाल में रखा गया व उससे मित्रवत व्यवहार करते हुए नाम पता पूंछा गया तो उसने अपना नाम इवा पिता रउफ ग्राम बसंत रोड माफिया थाना कैंपियरगंज गोरखपुर बताया गया प्रभारी निरीक्षक मेहदावल द्वारा क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क व वाट्सएप्प आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया, जिसके परिणामस्वरुप बच्ची के परिजनों की सूचना मिल सकी, परिजनों ने थाने पर आकर बच्ची की पहचान की साथ ही बच्ची ने भी परिजनों को पहचान लिया, तत्पश्चात बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा संतकबीरनगर पुलिस का ह्रदयातल से धन्यवाद दिया गया ।

No comments