कोंग्रेस को लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का नारा पड़ा भारी
लखनऊ कोंग्रेस द्वारा आयोजित 26 दिसम्बर को होने वाली मैरथॉन को योगी सरकार से स्वीकृति ना मिलने पर लखनऊ के 1090 चौराहा जहाँ से ये मैरथॉन शुरू होनी थी भारी संख्या में लड़कियाँ और अभिभावक एकत्रित हो गये, इस मैराथन के 5000 से 8000 के बीच रेजिस्ट्रेशन पुरे हो चुके थे, इस मैरथॉन को धारा 144 और कोरोना की तीसरी लहर का हवाला देते हुए योगी सरकार ने इसकी पर्मिशन रद्द कर दी थी, पर्मिशन ना मिलने पर लड़कियों ने कोंग्रेस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए योगी मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाए, वही कोंग्रेस के महासचिव सत्यनारायण पटेल का कहना है की योगी सरकार प्रियंका गांधी के लड़की हूँ लड़ सकती हूँ के नारे और कोंग्रेस की नयी विचारधारा से डरती है साथ ही कल मैरथॉन जल्दी ही दुबारा करवायी जाएगी।
Post a Comment