मशाल जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन, मांगे ना पूरी हुई तो होगा 8 दिसंबर से होगा चक्का जाम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मशाल जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन, मांगे ना पूरी हुई तो होगा 8 दिसंबर से होगा चक्का जाम

कानपुर, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश में उर्सला हॉस्पिटल से जिलाधिकारी कार्यालय तक मशाल जुलूस निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन अरविंद को अरविंद कुरील संयोजक के नेतृत्व में सौंपा! जुलूस निकालकर कहा कि डाकू कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान लगातार प्रयास किए जाने पर शासन स्तर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव वित्त विभिन्न स्तरों पर हुई बहुत सी बैठक के बाद भी संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनों के विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान नहीं हुआ इन परिस्थितियों में संयुक्त मोर्चा द्वारा गत दिनों आंदोलन के क्रम में प्रदेश भर के मंत्री गण विधायकों विधान परिषद सदस्य गणों की मांगों के ज्ञापन का प्रेषित करते हुए मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण भी कराया जा चुका है परंतु खेद है कि प्रदेश सरकार शासन द्वारा अभी तक कोई संज्ञान ना लिए जाने के कारण प्रदेश के कर्मचारियों का आंदोलन होना स्वाभाविक है! प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली की जाए सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के उपरांत व्याप्त वेतन विसंगतियां दूर की जाएं 1 जनवरी 2020 से दिनांक 31 जुलाई 2021 तक फ्रिज महंगाई का एरियल दिया जाए एवं परिवार नियोजन सीसीए सहित बंद किए गए अन्य समस्त भक्ति बाहर किए जाएं यदि हमारी बातें नहीं मानी गई तो 8 दिसंबर से 9 दिसंबर के मध्य रात्रि सभी राज्य कर्मचारी, सफाई कर्मी, स्वास्थ विभाग, रोडवेज आदि विभाग चक्का जाम करके अपना आक्रोश जाहिर करेंगे! गुरु से प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा मंडल संयोजक अरविंद कुरील राजेंद्र सिंह पटेल आशीष दीक्षित शैलेंद्र त्रिवेदी के पी सिंह गुर्जर युसूफ अली इंतखाब मुन्ना हजारिया निधि पांडे नीलू निगम रेनू द्विवेदी देवीदीन प्रमिला श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे!




No comments