मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जी की जयंती को मौलाना आज़ाद डे और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जी की जयंती को मौलाना आज़ाद डे और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया

रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर


संत कबीर नगर। बृहस्पतिवार को मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज, खलीलाबाद, संत कबीर नगर में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री  मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जी की जयंती को मौलाना आज़ाद डे और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान ने कहा कि यह देश की उस बड़ी हस्ती को सम्मान है जिसने आज़ादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और हिन्दू-मुस्लिम एकता की नींव रखी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है। उन्होंने देश को आई0आई0टी0, आई0आई0एम0 और यू0जी0सी0 जैसे संस्थान दिए ।     निबंध प्रतियोगिताऔर भाषण प्रतियोगीता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया। अन्त में मिष्ठान वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल मुद्दसिर खान ने किया


इसअवसर पर अतिकुल्लाह खान,जय प्रकाश,विजय कुमार,रीता द्विवेदी, मो० उमर सिद्दीकी, कमालुद्दीन,अब्दुल हक़ खान, कलीमुल्लाह I, मो० अक़ील,क़ाज़ी साकिब रहमान, नदीम अहमद, कलीमुल्लाह II, मो0 ताहिर अंसारी, धर्मेंद्र प्रताप यादव, सदरे आलम, फुज़ैल अख्तर खान आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments