भाजपा के महिला सुरक्षा के दावे को तार-तार कर रहे हिस्ट्रीसीटर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भाजपा के महिला सुरक्षा के दावे को तार-तार कर रहे हिस्ट्रीसीटर

छेड़खानी का विरोध करने पर महिला पर जानलेवा हमला, हालत गम्भीर


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा सराकर में पदाधिकारी व जिम्मेदार चाहे कितने दावे कर लें कि महिला पूर्णरुपेण सुरक्षित हैं लेकिन यह सब दावे सिर्फ हवा-हवाई दिख रहे हैं क्योंकि महिलाओं पर आये दिन हो रहे अत्याचार सरकार के दावों की पोल खोलने के लिये काफी हैं।
राजकुमारी पत्नी सूरजबली अपने ससुराल ईश्वरीगंजी से अपने मायके सुखऊपुरवा थाना क्षेत्र नवाबगंज भाईदूज का त्यौहार मनाने आयी थी 
जनपद कानपुर नगर के नवाबगंज थाना अन्तर्गत शुखऊ पुर अपने मायके आयी हुयी थी और अपने सगे सम्बन्धियों से मुलाकात करने जा रही थी तभी उजीयारीपुरवा निवासी   राजेश उर्फ धमाका (हिस्ट्रीशीटर) और शिव कुमार व दिनेश उर्फ लाला  ्रपीड़िता को छेड़ते हुये भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरु कर दिया तभी मौके पर पहुंचे कुछ और लोगों ने हमलावर पक्ष की ओर से पीड़िता को गालियां देने लगे साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे और असलहे की बट व बेल्ट , डण्डा लेकर हमलाकर दिया जिससे पीड़िता को सिर में गम्भीर चोट आयी, इस बीच पीड़िता के भाई आदि भी मौके पर पहुंचे, भीड़ जुटती देख महिला के गहने और पर्स में रखे पैसे छीन कर धमकी देते हुये सभी हमलावर भाग निकले। 
इस मामले में पभाजपा के महिला सुरक्षा के दावे को तार-तार कर रहे हिस्ट्रीसीटर

छेड़खानी का विरोध करने पर महिला पर जानलेवा हमला, हालत गम्भीर
=हिस्ट्रीसीटर सहित 11 लोगों ने किया हमला

=हमला करने वालों में लगभग आधा दर्जन लोग जरायम पेशा
=सुनियोजित ढंग किया गया हमला, आये दिन महिलाओं पर कसते रहते हैं फब्तियां
=पुलिस और प्रशासन के शय पर खुले आम घूम रहा हिस्ट्रीशीटर हमलावर
=न्याय के लिये दौड़ लगा रहा पीड़िता का परिवार

राष्टÑ विभोर संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा सराकर में पदाधिकारी व जिम्मेदार चाहे कितने दावे कर लें कि महिला पूर्णरुपेण सुरक्षित हैं लेकिन यह सब दावे सिर्फ हवा-हवाई दिख रहे हैं क्योंकि महिलाओं पर आये दिन हो रहे अत्याचार सरकार के दावों की पोल खोलने के लिये काफी हैं।
राजकुमारी पत्नी सूरजबली अपने ससुराल ईश्वरीगंजी से अपने मायके सुखऊपुरवा थाना क्षेत्र नवाबगंज भाईदूज का त्यौहार मनाने आयी थी 
जनपद कानपुर नगर के नवाबगंज थाना अन्तर्गत शुखऊ पुर अपने मायके आयी हुयी थी और अपने सगे सम्बन्धियों से मुलाकात करने जा रही थी तभी उजीयारीपुरवा निवासी   राजेश उर्फ धमाका (हिस्ट्रीशीटर) और शिव कुमार व दिनेश उर्फ लाला  ्रपीड़िता को छेड़ते हुये भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरु कर दिया तभी मौके पर पहुंचे कुछ और लोगों ने हमलावर पक्ष की ओर से पीड़िता को गालियां देने लगे साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे और असलहे की बट व बेल्ट , डण्डा लेकर हमलाकर दिया जिससे पीड़िता को सिर में गम्भीर चोट आयी, इस बीच पीड़िता के भाई आदि भी मौके पर पहुंचे, भीड़ जुटती देख महिला के गहने और पर्स में रखे पैसे छीन कर धमकी देते हुये सभी हमलावर भाग निकले। 
इस मामले में पुलिस पहले तो आनाकानी करती रही फिर पीड़िता का मेडिकल करावाकर और दो दिन बाद हल्की धाराओं में (395 व 397) मामला दर्ज कर लिया। वही पीड़िता का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।  इस मामले को प्रशासन कितनी गम्भीरता से लेता है यह आने वाला समय ही बतायेगा पुलिस पहले तो आनाकानी करती रही फिर पीड़िता का मेडिकल करावाकर और दो दिन बाद हल्की धाराओं में (395 व 397) मामला दर्ज कर लिया। वही पीड़िता का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।  इस मामले को प्रशासन कितनी गम्भीरता से लेता है यह आने वाला समय ही बतायेगा। 

समाजवादी नेता ने घटना को लेकर कसा तंज
समाजवादी नेता अनिल यादव ने इस घटना को लेकर कहा कि आज के समय में भष्टाचार अपने चरम  पर है और पूरे प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार अपने चरम पर है आये दिन महिलाओं को शोषण, बलात्कार, अत्याचार घटनायें आम हो गयी हैं कानपुर में महिला के साथ हुयी घटना निंदनीय है आज माफिया, हिस्ट्रीशीटर खुलेआम घूम-घूमकर घटना को अंजाम दे रहे हैं और उनको शासन व प्रशासन का पूरा समर्थन प्राप्त है अपराध से पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है।

No comments