सिविल अस्पताल के कर्मियों ने पीड़ित की मदद कर मिसाल पेश की
लखनऊ। एक गरीब मजदूर आज गाजीपुर से लखनऊ रोजी रोटी की तलाश में अपने छोटे छोटे 4 बच्चियों के साथ लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुँचा, बीबी की तबियत खराब हुई और सिविल अस्पताल पहुंचने के पहले उन्होंने दम तोड़ दिया ।
चिकित्सालय में पहुंचने पर उसने बताया कि उसके पास मृत शरीर को गजीपुर ले जाने के लिए पैसा नही था, बच्चे भूख से परेशान थे ।
इमरजेंसी के कर्मियों ने अस्पताल के अन्य कर्मियों के साथ आपस मे सहयोग कर धन की व्यवस्था की और शव वाहन की व्यवस्था की और मृत शरीर को परिवार के साथ गाजीपुर भिजवाया ।
इमरजेंसी के इंचार्ज चीफ फार्मेसिस्ट सुनील यादव ने कहा कि चिकित्सालय के कर्मचारी हमेशा जनता के दुख में भागीदारी करने को तत्पर हैं, उन्होंने सभी चिकित्सा कर्मियो का धन्यवाद दिया
Post a Comment