यातायात माह पर यातायात पुलिस द्वारा कराया गया रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया कला प्रतियोगिता का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

यातायात माह पर यातायात पुलिस द्वारा कराया गया रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया कला प्रतियोगिता का आयोजन


संकतबीरनगर यातायात जागरुकता माह के अन्तर्गतपुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद / क्षेत्राधिकारी यातायात अंशुमान मिश्रा के पर्यवेक्षण में यातायात जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टिगत को रिजर्व पुलिस लाइन खलीलाबाद में वी-मार्ट खलीलाबाद के सौजन्य से यातायात जागरुकता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों द्वारा यातायात के दौरान जागरूकता संबंन्धी चित्रों को बना कर लोगों को जागरूक करने की सराहना करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी इस प्रतियोगिता में जनपद के राजकीय बालिका इण्टर कालेज के (45 छात्र) , ए0वी0एम0 स्कूल के ( 18 छात्र), हीरालाल इण्टर कालेज के (09 छात्र) तथा सेन्ट थॉमस स्कूल के (27 छात्र) ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के दौरान जूनियर वर्ग में ए0वी0एम0 स्कूल के छात्र अच्युतम प्रजापति (प्रथम), महिमा मौर्या (द्वितीय), अंजली पाण्डेय(तृतीय) स्थान राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्रा प्रीती कनौजिया(प्रथम), निशी प्रजापति(द्वितीय), अंशिका कुमारी(तृतीय) स्थान हीरालाल इण्टर कालेज छात्र द्विव्यांश वर्मा तथा सेण्ट थॉमस स्कूल के छात्र आवेश पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में ए0वी0एम0 स्कूल की छात्रा खुशी गौड़(प्रथम), मधुमिता(द्वितीय), नेहा (तृतीय) स्थान राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्रा स्वाति कन्नौजिया (प्रथम), शिवांगी शर्मा (द्वितीय), नेहा विश्वकर्मा ( तृतीय) स्थान सेण्ट थॉमस स्कूल के स्वप्निल प्रशान्त (प्रथम), स्वेहल श्रीवास्तव (द्वितीय) स्थान तथा हीरालाल इण्टर कालेज के छात्र विकास (प्रथम), दक्ष राय (द्वितीय), मुस्कान (तृतीय) स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में ओवर ऑल सेण्ट थॉमस स्कूल के छात्र स्वप्निल प्रशान्त ने प्रथम स्थान, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की छात्रा निशी प्रजापति ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की छात्रा स्वाति कनौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया पुरस्कार विजेताओं को क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद / यातायात अंशुमान मिश्रा द्वारा पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया । कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक  रजनीकान्त ओझा व प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती सरोज शर्मा, यातायात पुलिस के एच0सी0पी0 भोला प्रसाद एच0सी0पी0 नन्द लाल, का0 अजय पाण्डेय व अन्य पुलिसकर्मी व स्कूल प्रबन्धन के अध्यापकगण व अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति मौजूद व्यक्ति मौजूद रहे ।

No comments