किसान मज़दूर आंदोलन को समर्थन देने के लिए कार्यक्रम तय किए गए - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

किसान मज़दूर आंदोलन को समर्थन देने के लिए कार्यक्रम तय किए गए


लखनऊ। कानपुर में स्थापित श्रम महासंघों के केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की आयोजित महत्पूर्ण बैठक रामआसरे भवन, कालपी रोड में इंटक, एटक, सीटू, एच एम एस, ऐक्टू, ए आई यू टी यू सी तथा टी यू सी सी के प्रतिनिधियों की सम्पन्न हुई।इन श्रम महासंघों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कॉम एस ए एम ज़ैदी ने कहा कि श्री राजेश शुक्ला ने निजी कारणों और अस्वस्थता के चलते संयोजक की जिम्मेदारियों को पूरा करने में असमर्थता प्रकट की है।

जिसे दृष्टिगत रखते हुए एक संगठन के अलावा सभी संगठनो के सद्स्यों ने असित कुमार सिंह को पुनः संयोजक और राणा प्रताप सिंह को सहसंयोजक का दायित्व सौंपा

बैठक का संचालन करते हुए कॉम रामप्रकाश राय ने बताया कि किसान आंदोलन के साथ ही मजदूरों की समस्याओं को लेकर 22 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित होने वाले महापंचायत में शामिल होने के लिए अत्याधिक संख्या में कार्यकर्ता जायेंगे। 

बैठक में सर्वश्री पी0एस0 बाजपेयी, उमेश शुक्ला, असित कुमार सिंह, योगेश ठाकुर, रामप्रकाश राय, एस0ए0एम0 ज़ैदी, राणा प्रताप सिंह, आर0डी0 गौतम, ओम प्रकाश आदि रहे। अन्य संगठनों में कानपुर इस स्थापित इस तरह की संयुक्त मंच को भी अपना सहयोग देने का वायदा करते हुये हर्ष व्यक्त किया है।

No comments