भाजपा ने प्रदेश की जनता को गरीबी की दलदल में धकेला: सपा नेता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भाजपा ने प्रदेश की जनता को गरीबी की दलदल में धकेला: सपा नेता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी नेता अनिल यादव ने जगह-जगह जाकर लोगों से मुलाकात की और और कई जगह लोगों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया साथ ही समाजवादी सरकार में जनता हित में किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार का निवाला बनकर रह गया है मौजूदा समय में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है चाहे वह जिसे भी स्तर का हो, भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में बहन बेटियों की सुरक्षा करने में पूर्णरूपेण असफल रही है वही हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार की कथित योजना गड्ढा मुक्त सड़क आज गड्ढा युक्त हो गई है, इस सरकार ने अपने लगभग 5 साल के कार्यकाल में सिर्फ जुमलेबाजी करती रही है महंगाई का ऐसा दौर जो आजाद भारत में अब तक कभी नहीं आया। अखिलेश सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए, शिक्षा क्षेत्र में, विद्युत उत्पादन क्षेत्र में, गरीबों मजदूरों और किसानों के मदद को लेकर जो कीर्तिमान स्थापित किए वह आज भाजपा सरकार की सोच से परे हैं ऐसे में प्रदेश की जनता इन्हें 2022 में उत्तर प्रदेश से खदेड़ कर समाजवादी सरकार बनाने जा रही है जिससे भाजपा के शीर्ष नेताओं में खलबली मची हुई है।
कार्यक्रम में मौजूद राजेंद्र सिंह राजा ने भी लोगों को संबोधित किया और अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि आज शिक्षा बहुत दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है शिक्षा की ऐसी दुर्दशा शायद कभी हुई हो शिक्षा आज मौके पर इतनी महंगी हो चुकी है हर कोई अपने बच्चे का दाखिला डिग्री कॉलेज दाखिला या उच्च शिक्षा दिलाने में असमर्थ महसूस कर रहा है भाजपा सरकार अपने वादों से मुकरने वाली सरकार है इन्होंने शिक्षा को लेकर वादे किए थे जो कि निराधार और कोरे झूठे थे बढ़ी हुई फीस आज शिक्षा व्यवस्था की कमर तोड़ रही है।
मौके पर मौजूद सुनील यादव शिवा ने भी भाजपा सरकार पर तंज कसा और कहा कि इस सरकार ने अपने 5 साल के समय में सिर्फ प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम किया है उन्होंने काम के नाम पर सिर्फ हिंदू मुस्लिम किया है इनकी कोई योजना या कार्य धरातल पर दिखी ही नहीं सकता क्योंकि इनकी सभी योजनाएं कागजों में हो सकती हैं धरातल पर है ही नहीं। योगी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में सिर्फ पूर्व समाजवादी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को अपना बताकर और नाम बदलकर या फिर उद्घाटन करके वाह वाही लूटने का प्रयास किया है।

राजेंद्र मिश्रा ने समाजवादी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया उन्होंने कहा कि करोड़ों किसानों की कर्ज माफी, आपदा पीड़ित किसानों को मदद किसानों को क्रेडिट कार्ड , किसानों का दुर्घटना बीमा, गरीबों के लिए मुफ्त बैटरी रिक्शे, बुनकरों का बकाया, बिजली बिल माफ, मुफ्त दवाई और जांच, छात्रों के लिए लाखों की संख्या में लैपटॉप, मुफ्त शिक्षा, ड्रेस, मिड डे मील, बुंदेलखंड में नए बांधों का निर्माण बुंदेलखंड विकास के लिए कई पैकेज बेरोजगारों के लिए भारी मात्री में पुलिस भर्ती, बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को दिया गया है। समाजवादी पेंशन दी गई, कन्या विद्या धन दिया गया, समाजवादी सरकार के सामने भाजपा की योगी सरकार कहीं नहीं ठहरती, इसलिए प्रदेश की जनता समाजवादी सरकार चुनने का काम करने जा रही है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद एड. सैय्यद नवाजी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को भलीभांति समझ चुकी है और आगामी विधान सभा चुनाव में कमल के फूल वाली सरकार को समूल उखाड़कर फेंकते हुये प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने जा रही है।

No comments