दिव्यांग बच्चों में विधायक प्रतिनिधि द्वारा वितरित किए गए उपकरण
संत कबीर नगर जूनियर हाई स्कूल मेडरापार ( बधौली ) पर बच्चों को उपकरण वितरित किये गये
उपकरण वितरण कार्यक्रम मे श्री अजय प्रताप सिह बघेल प्रतिनिधि विधानसभा मेहदावल द्वारा ने दिव्याग बच्चो को उपकरण वितरित किया इस अवसर पर श्री बघेल ने अभिभावको का आवहन किया कि शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सामग्री का बच्चो द्वारा अधिकतम उपयोग किया जाय तथा बच्चो को विद्यालय में नामाकित कराये । अभिभावको को बालिका के प्रति नजरिया बदलते हुये उन्हें आगे बढ़ाने का आहवाहन किया कि वे निःशुल्क अनिवार्य एव बाल शिक्षा अधिकार अन्तर्गत नामांकन करा कर लाभ प्राप्त करे / जिला समन्वयक रजनीश बैद्यनाथ ने बच्चों को सहायक उपकरण के माध्यम से विद्यालयो मे नियमित उपस्थिति पर बल दिया जिससे उन्हें सामान्य बच्चों के साथ उचित शिक्षण व्यवस्था प्राप्त हो सके जिन बच्चो को वर्क शीट प्राप्त हुआ उसका अभिभावक अधिकतम उपयोग कराये जिससे बच्चो के अधिगम स्तर को बढाया जा सके दिव्याग बालिकाओ को200 रुपया मासिक वृत्तिका दिये जाने का प्राविधान है परिषदीय विद्यालयो मे अध्ययनरत दिव्याग बालिकाएं जिनके पास 40% या उससे अधिक का दिव्यागता प्रमाण पत्र आधार कार्ड हो वे तत्काल आवेदन कर सकती है । दिव्याग बच्चों को21 व्हील चेयर बच्चो को ,1ट्राई साइकित 16 बच्चों को कैलिपर 2 बच्चों को रोलेटर एव30 बच्चो को श्रवण यत्र वितरित किया गया । कार्यक्रम मे रामाधीन यादव प्रधानाध्यापक स्पेशल एजुकेटर प्रेम शंकर जगदीश प्रसाद दुर्गेश यादव रत्नेश घर पाठक आशीष दुबे विश्वनाथ विश्वकर्मा आशीष दुबे वृजेन्द प्रताप सिह अजुर्न प्रसाद यतीन्द्र नाथ आर्य रंजना चौधरी तृप्ता सिंह जगदीश चौधरी सहित उच्च प्राथमिक विधालय के समस्त स्टाफ मौजुद रहे । कार्यक्रम मे पूर्ण रूप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये प्रत्येक बच्चे व अभिभावक सहित समस्त प्रतिभागियो को मास्क उपलब्ध कराते हुये सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गयी थी । कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र चौधरी स्पेशल एजुकेटर द्वारा किया गया ।
उपकरण वितरण कार्यक्रम मे श्री अजय प्रताप सिह बघेल प्रतिनिधि विधानसभा मेहदावल द्वारा ने दिव्याग बच्चो को उपकरण वितरित किया इस अवसर पर श्री बघेल ने अभिभावको का आवहन किया कि शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सामग्री का बच्चो द्वारा अधिकतम उपयोग किया जाय तथा बच्चो को विद्यालय में नामाकित कराये । अभिभावको को बालिका के प्रति नजरिया बदलते हुये उन्हें आगे बढ़ाने का आहवाहन किया कि वे निःशुल्क अनिवार्य एव बाल शिक्षा अधिकार अन्तर्गत नामांकन करा कर लाभ प्राप्त करे / जिला समन्वयक रजनीश बैद्यनाथ ने बच्चों को सहायक उपकरण के माध्यम से विद्यालयो मे नियमित उपस्थिति पर बल दिया जिससे उन्हें सामान्य बच्चों के साथ उचित शिक्षण व्यवस्था प्राप्त हो सके जिन बच्चो को वर्क शीट प्राप्त हुआ उसका अभिभावक अधिकतम उपयोग कराये जिससे बच्चो के अधिगम स्तर को बढाया जा सके दिव्याग बालिकाओ को200 रुपया मासिक वृत्तिका दिये जाने का प्राविधान है परिषदीय विद्यालयो मे अध्ययनरत दिव्याग बालिकाएं जिनके पास 40% या उससे अधिक का दिव्यागता प्रमाण पत्र आधार कार्ड हो वे तत्काल आवेदन कर सकती है । दिव्याग बच्चों को21 व्हील चेयर बच्चो को ,1ट्राई साइकित 16 बच्चों को कैलिपर 2 बच्चों को रोलेटर एव30 बच्चो को श्रवण यत्र वितरित किया गया । कार्यक्रम मे रामाधीन यादव प्रधानाध्यापक स्पेशल एजुकेटर प्रेम शंकर जगदीश प्रसाद दुर्गेश यादव रत्नेश घर पाठक आशीष दुबे विश्वनाथ विश्वकर्मा आशीष दुबे वृजेन्द प्रताप सिह अजुर्न प्रसाद यतीन्द्र नाथ आर्य रंजना चौधरी तृप्ता सिंह जगदीश चौधरी सहित उच्च प्राथमिक विधालय के समस्त स्टाफ मौजुद रहे । कार्यक्रम मे पूर्ण रूप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये प्रत्येक बच्चे व अभिभावक सहित समस्त प्रतिभागियो को मास्क उपलब्ध कराते हुये सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गयी थी । कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र चौधरी स्पेशल एजुकेटर द्वारा किया गया ।
Post a Comment