मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान बूथों पर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान बूथों पर

हरपुर बुदहट गोरखपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत सात नवंबर (रविवार) को विशेष कैंपों का आयोजन किया गया। तहसील क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों और  बूथों पर बीएलओ सुबह दस बजे से शाम तक मौजूद होकर और सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म संख्या छह भरकर जमा करेंगे। अभियान के तहत एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष तक की आयु पूरी करने वाले युवा वोटरों को नाम शामिल कराने का मौका है।विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक नवंबर से 30 नवंबर तक मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनन्द के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत विशेष दिवस सात नवंबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों के बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेंगे।

इस दौरान कोई भी मतदाता अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकेगा।नायब तहसीलदार अमित सिंह ने दुल्टही बुदहट, रामपुर कटया सुगौना बरसिंहा रेवड़ा चेचुआपार कबिसा  बैजलपुर प्रानपुर बदौली सिधौली आदि गाँव के बूथों का दौड़ा कर बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत सहजनवां विधानसभा में बनाकर सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं। नाम शामिल कराने को फॉर्म संख्या छह, मृतक, डुप्लीकेट एवं शिफ्टेड मतदाताओं के नाम कटवाने को फॉर्म संख्या सात भरना होगा। मतदाताओं को नाम, आयु एवं पता संशोधित कराने के लिए फॉर्म संख्या आठ को भरना होगा।

No comments