महिला थाना जनपद संतकबीरनगर द्वारा 03 बिछड़े परिवारों को मिलाया गया
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर व0उ0नि0 महिला थाना श्रीमती संध्यारानी तिवारी के नेतृत्व में टूटने की कगार पर खड़े 03 दंपतियों के जोड़ों को मिलाकर बिछड़े परिवार को मिलाया गया आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से आवेदिका 1- श्रीमती मोनी पुत्री सुग्रीव निवासी तिनुआराय थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष रिंकू पुत्र विदेशी निवासी सुम्हा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने की कगार पर था 2- श्रीमती संध्या पत्नी विनोद निवासी गोरखल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष विनोद पुत्र बुद्धिराम निवासी गोरखल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर का आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, 3- श्रीमती विंध्यवासिनी पुत्री रामकरन निवासी डीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष सुरेन्द्र पुत्र बालकिशुन निवासी ग्राम महवारी थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने की कगार पर था । अभी तक कोई भी पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे, परन्तु तीनों मामलों में परिजनों को महिला थाने पर बुला कर व0उ0नि0 श्री संध्यारानी तिवारी व महिला पुलिस टीम द्वारा की गई काउंसलिंग और समझाने-बुझाने के बाद पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए | सभी परिवारों को हंसी-खुशी महिला थाने से एक साथ विदा किया गया ।
Post a Comment