नोडल अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया - जिलाधिकारी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जिलाधिकारी गोरखपुर विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। राजेश कुमार सिंह ने सामान्य निर्वाचन 2022 चुनाव में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को उनके कर्तव्य व उसके निर्वहन करने के तौर-तरीकों को विस्तार पूर्वक बताया जिससे 2022 सामान्य निर्वाचन विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करा सकें एडीएम कितनी है नामित नोडल अधिकारियों को बताया कि गोरखपुर जनपद में 55 लाख की लगभग जनसंख्या है इसमें 4500000 जागरूक करें वोटर हेल्पलाइन टि्वटर अकाउंट सुनो गोरखपुर स्वीप के बारे में जागरूक कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे लोगों को मतदाता बनने के लिए अब कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप (वीएचए) से मतदाता बन सकेगा। निर्वाचन आयोग ने यह पहल की है। कभी भी मोबाइल पर एक क्लिक से वोटर एवं वोटिंग से सम्बंधित सारी औपचारिकता पूरी कर सकता है। सभी समस्याओं का निस्तारण इसी से हो जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर से इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर सकता है।विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दिया है हालांकि, आयोग की तरफ से वोट बढ़ने की प्रक्रिया अभियान से पहले ही शुरू हो गई है। इस बार एक मोबाइल एप तैयार किया गया है। इसका नाम वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप (वीएचए) रखा गया है। इससे मतदान से संबंधित सभी औपचारिकता पूरी करने और त्रुटियों को दूर करने के लिए अब भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। अब यह सारा कार्य घर बैठे किया जा सकता है। बस केवल इसके लिए एंड्रायड मोबाइल की जरूरत है। इसमें इस एप को डाउनलोड किया जा सकेगा। मतदाताओं की सभी दिक्कतों को घर बैठे दूर करवाने के लिए यह कारगर है। अगर कोई विधानसभा के किसी अन्य भाग में अपना नाम स्थानांतरित, एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा में नाम स्थानांतरित करवा सकते हैं। इतना ही नहीं किसी भी चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के बाबत और चुनावों के परिणाम की भी जानकारी घर बैठे वीएचए एप के माध्यम से लिया जा सकता है। कुल मिलाकर वोटर और वोटिंग के लिए अब वेटिंग नहीं करनी होगी। बैठक में प्रमुख रूप से एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित समस्त नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment