क्षेत्रीय जनता चलती जुगाड़ू पुल कभी हो सकता बड़ा हादसा जिम्मेदार नेता सिर्फ करते हैं शिलान्यास
आजादी से लेकर आज तक मौत के गुठन में जी रही जिन्दगी कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिम्मेदार नेता सिर्फ करते हैं शिलान्यास यह मामला है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर के सटे हुए जिले संत कबीर नगर का संत कबीर नगर मुख्यालय से दूर लगभग 40 किलोमीटर वहां के क्षेत्रवासी व ग्रामीण जिंदगी मौत से जूझने पर हैं मजबूत यह मामला मेहदावल विधानसभा सांथा विकास खंड के ग्राम पंचायत हसवापार के निकट बूधा नदी पर सियरहवा घाट पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण ने शनिवार को प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दो साल पहले शिलान्यास होने के बाद भी पुल निर्माण नहीं हो पाया। पुल बन जाने से दो दर्जन गांवों का आवागमन आसान हो जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण के लिए दो वर्ष पूर्व सांसद प्रवीण निषाद और मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने पुल का शिलान्यास किया था। अभी तक कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है पूरी बरसात इस मार्ग से आना जाना जीवन जोखिम उठाने के बराबर है। यहां ग्रामीणों ने बांस का चह (पुल) बनाया है। इसी से आवागमन किया जाता है। प्रदर्शन के दौरान तीजू, रामदास, रामलौट, राजेन्द्र, मुन्ना, बेचन दास, दुखी, मकालू, लालजी, रामसेवक, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।
पुल निर्माण से घोसियारी से मेंहदावल की राह होगी आसान :
सियरहवा घाट पर पुल निर्माण हो जाने से घोसियारी से मेंहदावल जाने का मार्ग आसान होगा। क्षेत्र के पवरिहा, भरतीजोत, कुसरौली, औरहिया मंझरिया, मनैतापुर, बालेपार के लोगों को इस पुल के बन जाने से हसवापार, फुलवरिया, लोहरसन मार्ग से मेहदावल बाजार जाना आसान होगा। दूरी घटकर आधी हो जाएगी। बुजुर्गों ने बताया गया कि इसी मार्ग से लोग घोड़े पर सामान लादकर मेंहदावल से घोसियारी जाते थे। पुराने समय के बाजार में घोसियारी और मेंहदावल प्रमुख बाजार थे।
जंग खा रहे निर्माण के लिए गिरे सामान :
Post a Comment