अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम/वीवीपट जागरूकता प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम/वीवीपट जागरूकता प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



बलरामपुर जिले आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आम जनमानस को ईवीएम/वीवीपैट से मतदान किए जाने संबंधित जानकारी प्रदान किए जाने व जागरूक किए जाने हेतु मुख्यालय स्तरीय ईवीएम/वीवीपैट जागरूकता प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष द्वारा किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट जागरूकता प्रदर्शन केंद्र पर ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है, तकनीकी सहायक द्वारा आम जनमानस को ईवीएम/ वीवीपैट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग की जाने संबंधी जानकारी दी जाएगी व इससे जुड़ी किसी प्रकार की आशंका या भ्रम दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर भी ईवीएम/ वीवीपट प्रदर्शन केंद्र बनाए जाने का निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों को दिया गया है।इस दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, डीपीआरओ/प्रभारी अधिकारी ईवीएम निलेश प्रताप सिंह, चंदन पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

No comments