55 जोड़ी कुश्ती हुई जिसमें सबसे अच्छी कुश्ती
संत कबीर नगर के लोगो ने लड़ी मेहदावल के बनकासिया गांव में हुआ कुश्ती आयोजक राहुल यादव और ईश्वर यादव ने किया सबसे अच्छी कुश्ती संजय यादव बनकासिया ने सुनील कौड़िया गोरखपुर के बीच हुआ जिसका जोड़ संतोष यादव पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष और प्रदीप सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष ने हाथ मिलाकर प्रारंभ किया जिसमे 2 मिनट में ही संत कबीर नगर के संजय ने चित करके 11000 का इनाम प्राप्त किया कुश्ती में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लोरिक यादव,अब्दुल कलाम,संतोष यादव,प्रदीप सिसोदिया,के0डी0 यादव,पप्पू निषाद,जय राम पांडेय,शेखर सिंह,आलोक यादव,राहुल यादव,अवधेश यादव,सुरेंद्र यादव,सूर्यभान यादव,सुभाष यादव,आंजय सिंह,दुर्गादत्त सिंह,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
Post a Comment