गीबत ईमान को काट कर रख देती है: मौलाना हाशमी अशरफी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गीबत ईमान को काट कर रख देती है: मौलाना हाशमी अशरफी

कानपुर ,गीबत ईमान को काट कर रख देती है बुरे खातमें का सबब है गीबत करने वालों की दुआएं कुबूल नहीं होती गीबत से नमाज रोजा की द नूरानियत चली जाती है उनकी नेकिया कुबूल नहीं होती उक्त विचार बूकाम आला हजरत रोड गंगा नगर में आयोजित जश्ने ईद गौसे आजम में ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने किया  अशर्फी ने कहा गीबत यह है कि किसी शख्स की बुराई को उसकी गैरमौजूदगी में इस तरह बयान करें कि अगर वह सुन ले तो बुरा माने गीबत करने वाले से अल्लाह और रसूल नाराज होते हैं अल्लाह ने गीबत की मजम्मत फरमाई है और गीबत  करने वाले को मुर्दार का गोश्त खाने वाले से ताशबीह दी है अल्लाह के रसूल ने फरमाया हर एक मुसलमान पर अपने भाई का खून व माल और इज्जत हराम  है  इससे पूर्व जलसे का आगाज कुराने पाक की तिलावत से कारी मो.अहमद अशरफी ने किया संचालन हाफ़िज़ मो.अरशद अशरफी ने किया खुर्शीद आलम,हाफ़िज़ मो.मुश्ताक,हाफ़िज़ अहमद, रज़ा,मो.आदिल ने नातो मंकबत पेश किए सलातो सलाम की बात कोरोना, जीका मलेरिया से निजात और हिंदुस्तान समेत आलम ए इस्लाम के अमरोहा मान और खुशहाली के लिए दुआएं की गई तबर्रुक तकसीम किया गया जलसे में प्रमुख रूप से हाफ़िज़ नियाज़ अहमद अशरफी,हाफ़िज़ मसूद रज़ा,हाजी महमूद अहमद,नसरूल्लाह,शादाब हुसैन,नुसरत,नफीस, सरवर हुसैन,हाफ़िज़ कमालअहमद,डाक्टर वारिसअहमद,मो.निहाल,वसीमअहमद,मो.ज़ैद,मो.क़ासिम, आदि उपस्थित थे!


No comments