व्यापारियों ने दिया सांसद को ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

व्यापारियों ने दिया सांसद को ज्ञापन

कानपुर, हमारा स्प्ष्ट मानना है कि तीनो कृषि कानून बिल्कुल सही थे बस इसमे कुछ संशोधन करने की आवश्यकता थी ।इनमें फिलहाल केवल एकमात्र एक संशोधन मंडियो के अंदर मंडी शुल्क कम से कम हो जाना चाहिए था । हमारे संग़ठन ने उ प्र की गल्ला व सब्ज़ी मंडियो के अंदर मंडी शुल्क कम से कम 0.25 प्रतिशत करने की मांग की थी जो कि मंडियो के मेंटिनेंस के लिए आवश्यक थी।अब कृषि कानूनो की वापसी के बाद देश व  प्रदेश में मंडियो के बाहर गल्ला,दलहन ,तिलहन ,गुड़,रुई,लकड़ी,किराना,मेवा ,सब्ज़ी ,फल आदि में मंडी अधिनियम के तहत मंडी शुल्क ,मंडी समितियों की सारी प्रक्रिया गेट पास, 9 आर,6 आर ,स्टॉक रजिस्टर सहित सारी व्यवस्थाएं  पुनः लागू हो जाएगा।ज्ञानेश मिश्र ,प्रदेश अध्यक्ष -उ प्र खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री-भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उपस्थित रहे



No comments