रसूल-ए-पाक के दुनिया में आने से लोगों को मिला इंसाफ - मुफ़्ती-ए-शहर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रसूल-ए-पाक के दुनिया में आने से लोगों को मिला इंसाफ - मुफ़्ती-ए-शहर

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ।


नौज़वान कमेटी की ओर से शहीद अब्दुल्लाह नगर में जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी हुआ। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत कारी कासिम ने की। हम्दो नात मोहम्मद अफरोज क़ादरी व शाकिब ने पेश की।

मुख्य अतिथि मुफ़्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी (मुफ़्ती-ए-शहर) ने कहा कि रसूल-ए-पाक हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दुनिया में आने से लोगों को इंसाफ मिला और बुराइयों का खात्मा हुआ। रसूल-ए-पाक के विलादत की खुशी में जश्न मनाते हुए हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि हमारा हर एक अमल ऐसा हो जो अल्लाह और अल्लाह के रसूल को पसंद हो। 

विशिष्ट वक्ता कारी हसनैन हैदर ने कहा कि रसूल-ए-पाक की सीरत को अगर इंसान अपनी ज़िन्दगी में नमूना-ए-अमल बना ले तो दुनिया में भी इज़्ज़त मिलेगी और आख़िरत भी संवर जाएगी। रसूल-ए-पाक ने हमेशा दूसरों की मदद की, जुल्मत का खात्मा किया और पाबंदी से इबादत की तो इसलिए जरूरी है कि हम अपने प्यारे रसूल-ए-पाक के बताए हुए तरीकों पर चलें और नमाज़ की पाबंदी करें। 

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। जलसे में अनवर हुसैन, अख़्तर हुसैन, मो. रोजिद, मो. ओवैस, मो. इरशाद आदि ने शिरकत की।


No comments