एआईएमआईएम नगर कार्यालय का प्रदेश अध्यक्ष शौक़त अली ने किया उद्घाटन
कानपुर, कानपुर नगर कार्यालय का प्रदेश अध्यक्ष शौक़त अली ने किया उद्घाटन ज़िला अध्यक्ष हाजी मोइनुद्दीन व नगर अध्यक्ष दिलदार गाज़ी साहब के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली साहब का गंगा पुल पर सेकड़ो लोगों ने ज़ोरदार इस्तकबाल किया। एआईएमआईएम कानपुर महानगर अध्यक्ष दिलदार गाज़ी साहब के जरिये कानपुर नगर कार्यलय खुला गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौक़त अली साहब ने फीता काट कर शुभारंभ किया।प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया की कानपुर में मजबूत संगठन के लिए जिस तरह से दिलदार गाजी साहब ने पार्टी के लिए काम किया है वह किसी से छुपा नहीं है अभी कुछ दिन पहले ही डिप्टी पड़ाव में एक कार्यालय खोला था आज मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और 2022 के चुनाव में इससे बहुत फायदा होगा। जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन उर्फ मोनू शौकत अली ने बताया कि 2022 के चुनाव में कानपुर की सभी सीटों पर संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं जिस विधानसभा में संगठन मजबूत होगा उस पर हम जरूर चुनाव लड़ेंगे खासकर छावनी विधानसभा पर ज़्यादा से ज़्यादा मेहनत कर रहे हैं जिस पर उन 2022 में जरूर से जरूर चुनाव लड़ेंगे।
कानपुर महानगर अध्यक्ष जने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली साहब का शुक्रिया अदा किया और तमाम आए हुए मेहमानों का इस्तकबाल किया इसमें मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डॉक्टर पवन अंबेडकर साहब, प्रदेश सँयुक्त सचिव हाजी रबीउल्लाह मंसूरी साहब, जिला अध्यक्ष हाजी मैनुद्दीन साहब, यूसुफ मंसूरी साहब, नासिर खान साहब, अजहर आलम खान साहब,उमर मारूफ, रिया सिद्दीकी, सैयद सलमान, समीर खान, बिलाल शम्स, रेहमान मामू आदि लोग शामिल हुए।
Post a Comment