सरकार द्वारा किसान बिल वापस लेने की घोषणा, सपा नेता ने बोला हमला - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सरकार द्वारा किसान बिल वापस लेने की घोषणा, सपा नेता ने बोला हमला

 लखनऊ। प्रधानमंत्री द्वारा किसान कानूनों को वापस लिये जाने के बाद समाजवादी नेता अनिल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और तंज कसते हुये कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा यह सिर्फ किसान बिल की वापसी नही है यह किसानों के आगे आत्मसमर्पण है भापजा सरकार भलीभांति जान चुकी है कि अब यूपी समेत कई राज्यों में उनके हाथ से सत्ता जाने वाली है और देश व प्रदेश की जनता उन्हे सत्ता से बेदखल करने जा रही है इसी लिये भाजपा सरकार ने अपने अहंकार को किसानों के सामने ध्वस्त होता देख यह फैसला लिया है। अपना हमला जारी रखते हुये कहा कि भाजपा सरकार के जिम्मेदार लोग ही काले किसान कानून का विरोध कर रहे किसानों को ही आतंकी, खालिस्तानी व अलगाववादी कहते रहे यहां तक की देश के प्रधानमंत्री भी किसानों को आन्दोलनजीवी कहने से नही हिचके यह तो सिर्फ कहने सुनने की बात र


ही, जो किसानों की मौतें और हत्यायें हुयी हैं उन सबकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार है। भाजपा सरकार को चाहिये कि वह औपचारिकता के नाते सरकार से इस्तीफा दे और देश के किसानों से माफी मांगते हुये किसानों को आतंकी, खालिस्तानी, आन्दोलनजीवी कहने वालों, और उनकी हत्या करने वालों पर कठोर मुकदमें दर्ज किये जायें और दण्डात्मक कार्रवाई की जाये।

No comments