पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई में राहत का प्लान! घरेलू गैस पर जनवरी से फिर शुरू हो सकती है सब्सिडी, ₹303 छूट संभव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई में राहत का प्लान! घरेलू गैस पर जनवरी से फिर शुरू हो सकती है सब्सिडी, ₹303 छूट संभव

केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में छूट के बाद प्रदेश में जल्द रसोई में भी राहत का तड़का लग सकता है. कोरोना के कारण घरेलू गैस पर बंद सब्सिडी जनवरी से फिर शुरू हो सकती है. तेल कंपनियों की ओर से गैस डीलर्स को मिले संकेत के अनुसार, घरेलू सिलेंडर पर 303 रु. तक की छूट सरकार दे सकती है.


ऐसे में अभी 903 रु. चल रहा घरेलू गैस सिलेंडर 590 रु. तक हो सकता है. आखिरी बार सब्सिडी वर्ष 2020 अप्रैल में 147.67 रुपए की मिली थी. तब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 731 रुपए थे जो सब्सिडी के बाद 583.33 रुपए का पड़ रहा था यानी तब से घरेलू गैस सिलेंडर 205.50 रु. और कमर्शियल सिलेंडर 655 रु. महंगा हुआ है.


सब्सिडी फिर से शुरू करने के पीछे का कारण, यूपी, पंजाब व उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव बताए जा रहे हैं. केंद्र ने 2015 में घरेलू उपभोक्ताओं के सब्सिडी सेवा शुरू की थी. कोराेनाकाल में बंद कर दिया गया. हालांकि सब्सिडी बंद होते ही सिलेंडर के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए थे. अप्रैल 2020 में घरेलू सिलेंडर 583 रु. व कमर्शियल 1040.50 रुपए का था. अभी नवंबर में घरेलू सिलेंडर


903.50 व कमर्शियल सिलेंडर 2015 रु. का है

केंद्र सरकार व तेल कंपनियों की ओर से मिले नए ट्रेंड के अनुसार, जनवरी से सब्सिडी शुरू हो सकती है. पिछले साल अप्रैल तक ही आखिरी बार 145.67 रु. की सब्सिडी मिली थी. तब सिलेंडर 583.33 रु. का पड़ रहा था. जनवरी से सब्सिडी के बाद सिलेंडर 590 रुपए तक हो सकता है।

No comments