अमृत महोत्सव की कड़ी में एच आर आई सी एनसीसी कैडेट द्वारा निकाली गई रैली
संत कबीर नगर हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद के एनसीसी कैडेट और पदाधिकारी गणगंगा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होनेके लिएएन सी सी कैडेट एवं एन सी सी अधिकारी द्वारा 1 अप्रैल रैली निकाली गई इस अवसर पर,जिला विद्यालय निरीक्षक सन्त कबीर नगर ,प्रधानाचार्य हीरालालराम निवास इंटर कालेज खलीलाबाद सन्त कबीर नगर एवं विद्यालय के शिक्षक तथा कर्मचारी गण उपस्थित थें ।,
Post a Comment