आई0एम0ए ने किया वार्ता का आयोजन किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आई0एम0ए ने किया वार्ता का आयोजन किया

कानपुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा शनिवार को एक पत्रकार वालों का आयोजन  आईएमए के सेमिनार हॉल में किया गया। इस पत्रकार वार्ता का आयोजन आज आयोजित सीएमई प्रोग्राम  विषय पर आयोजित की गई।इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर के अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला, वक्ता डॉ अभिनीत गुप्ता कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर, डॉ अर्चना भदौरिया चेयरपर्सन वैज्ञानिक सब कमेटी, डॉ अशोक वर्मा संयुक्त वैज्ञानिक सचिव, डॉ पल्लवी चौरसिया वैज्ञानिक सचिव एवं डॉ देवज्योति देवराय सचिव आईएमए कानपुर ने संबोधित किया।आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ बृजेंद्र शुक्ला ने आए हुए सभी पत्रकारों का स्वागत किया और बताया कि हृदय रोग की बीमारी अब आम बीमारी हो गई है दिल का दौरे को रोका नहीं जा सकता परन्तु हम जोखिम को नियंत्रित कर सकते हैं किसी भी नय लक्षण जैसे की सांस फूलना, सीने में दर्द, अत्यधिक पसीना और चक्कर आना को हम इसलिए नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकि वह लक्षण कम आयु वर्ग वाले लोगों में है। हार्ट अटैक किसी भी उन के और कितने भी स्वस्थ रोगी को हो सकता है। आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ पल्लवी चौरसिया वैज्ञानिक सचिव आईएमए कानपुर ने किया। डॉ ए के त्रिवेदी वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ ने आज के विषय पर प्रकाश डाला। डॉ अशोक वर्मा संयुक्त वैज्ञानिक सचिव ने वक्ता का परिचय कराया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए कानपुर के सचिव डॉ देवज्योति देवराय ने दिया।आज के वक्ता डॉ अभिनीत गुप्ता ने बताया कि संलग्न आज के कार्यक्रम के चेयरपर्सन प्रो डॉ आर पी एस भारद्वाज, पूर्व प्रौ एवं विभागाध्यक्ष हृदय रोग संस्थान कानपुर तथा डों मोहम्मद अहमद पूर्व प्रो हृदय रोग संस्थान कानपुर थे। आज के कार्यक्रम के पैनलिस्ट डॉ ए सी अग्रवाल वरिष्ठ फिजिशियन एवं डॉ ए के त्रिवेदी वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर थे।



No comments