रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित सुइचक उसरा हरिजन बस्ती के पीछे अशोक सिंह के खेत में शुक्रवार कि बीती रात में नगर पंचायत गंगापुर के आजाद नगर वार्ड नंबर 2 के निवासी द्वारका हरिजन का पुत्र 16 वर्षीय दीपक हरिजन नामक किशोर का गला दबाकर कर हुई हत्या,खेत में मिला शव।
Post a Comment