सालेहपुर साधन सहकारी समिति का चक्कर लगाते-लगाते थक गए अन्नदाता
रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
संतकबीरनगर सेमरियावां क्षेत्र में आलू बोआई सरसों गेहूं के सीजन में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। किसान डीएपी के लिए साधन सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। खाद न मिलने पर किसान निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। आलू बुआई सरसों गेहूं के समय किसान खेत में डीएपी डालते हैं। सरसों में भी किसान डीएपी का प्रयोग करते हैं।
क्षेत्र में आलू बोआई के सीजन में किसानों को खाद नहीं मिल
पा रही है। किसान डीएपी के लिए साधन सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। खाद न मिलने पर किसान निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं।आलू बुआई के समय किसान खेत में डीएपी डालते हैं। सरसों में भी किसान डीएपी का प्रयोग करते हैं। इस सीजन में समितियों से खाद गायब हो गई है। सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के सालेहपुर साधन सहकारी समिति संचालित हैं। इन वर्तमान समय में अधिकतर समितियों में डीएपी नहीं है। किसानों के मुताबिक इस समिति में यदि थोड़ी खाद आ भी जाती है तो आवश्यकता से बहुत कम होने के कारण कुछ लोग ही लाभान्वित हो पाते हैं। अधिकांश किसानों को लौटना पड़ता है।
Post a Comment