अहीर रेजिमेंट की मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई अहीर रेजिमेंट हमारा हक इसे दिलाने के लिए हर यादव को आगे आना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष यदुवंश वरुण आदित्य
लखनऊ वीर अहीर निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष यदुवंश वरुण आदित्य ने कहा कि अगर अपना हक लेना है और शोषण से बचना है, तो सभी यादवों को एक जुट होना है। वर्षों से चली आ रही हमारी अहीर रेजिमेंट की मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। अहीर रेजिमेंट हमारा हक है, इसे दिलाने के लिए हर यादव को आगे आना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष शाहजहां पुर जिले के जमुनिया दौलतपुर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। तीन अक्टूबर यानी रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी चर्चित यादव ने कहा कि संगठन एक परिवार होता है। जिस तरह परिवार को चलाने के लिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है। उसी तरह संगठन के लिए हर व्यक्ति व कार्यकर्ता के योगदान की आवश्यकता है। संगठन में रहकर हर कठिन से कठिन कार्य को सफल बनाया जा सकता है। वहीं वीर अहीर निर्माण सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि यादव समाज के लोगों को अभी तक अपना हक नहीं मिल पाया है। हर जगह यादव समुदाय के लोग पीछे हैं और पिछड़ रहें हैं। इसलिए सभी यादव लोग आगे आकर अपने हक की लड़ाई लड़ें और राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबहादुर यादव व समस्त यादवों के सपनों को साकार करें। वहीं, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकित यादव ने बताया कि 18 नवम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी यादव संगठन एकत्र होकर अहीर रेजीमेंट की मांग रखेंगे। इस बार अहीर रेजीमेंट का हक लेके रहेंगे। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि इतने वर्षों से राजनैतिक पार्टियां यादवों को केवल बरगलाने का कार्य करतीं आ रहीं । उनका कहीं कोई काम नहीं हो रहा और न ही उनका हक मिल पा रहा है। इसलिये सभी यादव संगठन के माध्यम से साथ दें। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारा पिछड़ेपन का कार्य हमारे अकेलापन है, उन्होंने कहा कि वह दौर नहीं है, जो यादव पीछे रहें। अब हर यादव एकत्र होकर हर हक की लड़ाई लड़ेगा। हम बहु संखीय है, और अपना स्वाभिमान बरकरार रखेंगे।
इसके अलावा युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर यादव का कार्य अच्छा होने पर उन्हें जिला अध्यक्ष और संजीव यादव को वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर प्रोन्नत किया गया। वहीं दो पदाधिकारियों को
प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष दीपेंद्र यादव, छात्र प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष तहेंद्र सिंह यादव, थानेस्वर सिंह यादव, बदायूं जिला अध्यक्ष कर्मबीर यादव, तारीफ सिंह यादव आदि रहे।
Post a Comment