बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मौके पर लाइनमैन की मौत
बदायूं जिला बदायूं तहसील सहसवान विकास खंड दहगवां थाना जरीफनगर क्षेत्र मृतक रूपकिशोर पुत्र दयाराम निवासी बैरपुर मानपुर का मूल निवासी है मृतक अनुसूचित जाति के अंतर्गत धोबी जाति में आते हैंऔर मृतक रूपकिशोर को बिजेंदर व तेज सिंह निवासी मालपुर ततैरा बिजली घर दहगवां पर संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात हैं और उसके बाद बिजली के खंभे पर चढ़ाकर लाइन ठीक करने के लिए चढ़ा था उसी बीच अचानक लाइट आने जाने से मौके पर उसकी मौत हो गई मृतक रूपकिशोर के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं मृतक की सूचना संजीव पुत्र रोशन यादव ने मोबाइल से दी पीड़ित ने मौके स्थित पर अपने भाई को आकर देखा मृतक रूपकिशोर बिजली का खंबा के पास जली हुई हालत में पढ़ा था
Post a Comment