वीरांगना लक्ष्मी बाई ताजिया इमामबाड़ा का मनोज झा को सर्वसम्मति से कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया
झांसी, उत्तर प्रदेश।
वीरांगना महालक्ष्मी बाई ताजिया इमामबाड़ा समिति रानी महल की आवश्यक बैठक तत्वाधान में बैठक हुई।
निशानेबाज तथा समिति संरक्षक समाजसेवी संदीप सराओगी के आतिथ्य में हुई बैठक में समिति अध्यक्ष अब्दुल रशीद एवं महामंत्री अरुण द्विवेदी की प्रबल संस्तुति पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज झा को समिति का कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई द्वारा स्थापित ऐतिहासिक तथा सांप्रदायिक एकता के मुख्य स्तंभ झांसी की रानी के ताजिया भाई साहब का ताजिया को प्राचीन गौरवमई संपर्क स्थापित कराने हेतु एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित प्रसारित एवं सम्मानित करते हुए आगामी 19 नवंबर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की झांसी के आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन करने हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से समय लेकर यथोचित कार्रवाई की जाएगी पदभार ग्रहण करते हुए मनोज रेजा ने कहा कि नगरवासियों एवं प्रशासन का सहयोग लेकर झांसी की रानी के ताजिया को विश्व स्तर पर सम्मानित प्रचारित कराकर समिति का को मुखी विकाश कराया जाएगा और समिति के माध्यम से झांसी स्मार्ट सिटी के स्वरूप को साकार किया जाएगा।
इस अवसर पर उत्कर्ष साहू ,सुदर्शन शिवहरे मनमोहन मनु ,मोहन नेपाली, रंजना विद्रोही, मोहन तिवारी, वंदना पाठक आदि ने विचार व्यक्त किए डॉ धनु लाल गौतम डॉक्टर नीति शास्त्री महंत विष्णु स्वामी, बी आर निषाद अशोक सरवरिया कलाम कुरेशी लखन लाल पुरोहित अब्दुल सलीम एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष साबरा बेगम श्रीमती सुनीता गुप्ता आदि ने अपनी शुभकामनाएं आप सभी का स्वागत शमीम खान एडवोकेट ने किया।
Post a Comment