खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाने वाले डॉक्टर सरदार बल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि:कुलदीप यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाने वाले डॉक्टर सरदार बल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि:कुलदीप यादव

कानपुर,समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव द्वारा आज सरदार पटेल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर मूलगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें याद किया गया मौजूद पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि सरदार पटेल  का स्वतंत्रता संग्राम से लेकर स्वतंत्र भारत को एक नई दिशा देने तथा अलग-थलग पड़ी रियासतों को सम्मिलित करते हुए अखंड भारत बनाने के लिए याद किया जाता है उनकी दृढ़ निश्चय इच्छा शक्ति प्रबल थी आज हमे उनके कर्तव्यनिष्ठ मार्ग पर चलने की आवश्यकता है उनमें सबसे बड़ी बात सबको एक साथ लेकर भारत को दुनिया के अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने की जो दृढ़ इच्छाशक्ति थी उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है आज उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर हम सब पुष्प अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजवादी नेता सुरेश गुप्ता सुनील बाजपेई इम्तियाज रसूल कुरेशी नरेंद्र यादवजयन्त सिंह चन्द्रौल संतोष यादव नीरज तिवारी नितिन गुप्ता टिंकल कटियार अजीत कुमार सचान रमाकांत कटियार ताराचंद वर्मा प्रशांत पटेल अरविंद सचान केके वर्मा हरिराम कटियार विमला कटियार जीतेंद्र उत्तम रंजीत सिंह विजय तिवारी नवीन पांडे दिलीप सिंह रामशरण वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


No comments