अन्धविश्वास झड़फूक से बीमार बच्चे की मृत्यु,मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने किया दौरा,किया गांव वालों को जागरूक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अन्धविश्वास झड़फूक से बीमार बच्चे की मृत्यु,मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने किया दौरा,किया गांव वालों को जागरूक

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


 बलरामपुर।को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने विकास खण्ड शिवपुरा के ग्राम मोतीपुर का भ्रमण कर मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना। गांव में कार्यरत मेडिकल टीम को निर्देशित किया कि घर का विजिट कर बुखार, उल्टी दस्त व अन्य बीमारियों से ग्रस्त रोगियों का चिन्हीकरण कर उचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री पाटेश्वरी प्रसाद वर्मा ने बताया कि गांव के अधिकांश लोग अन्धविश्वास के कारण गांव के मन्दिर पर एक स्थानीय साधू बाबा के चक्कर में पड़ कर इलाज में विलंब कर दें रहे है,जिससे बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया , जंहा उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। मौके पर उपस्थित गांववासियों ने बताया कि सफाई कर्मचारी कभी भी नही आता है जिससे गांव में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है। गांववासियों द्वारा बताया गया कि गांव में कोई भी इंडिया मार्का हैंडपम्प क्रियाशील नही है, सब लोग उथले हैंडपम्प के पानी का प्रयोग पीने के लिए करते है साथ ही शौचालय का प्रयोग भी बहुत कम लोगों द्वारा किया जाता है। दूषित जल का प्रयोग करने व खुले में शौच जाने के कारण अधिकांश लोगों में बीमारी फैल रही है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने उपस्थित ग्रामवासियों से अपील किया कि वो साफ सुथरा पानी का प्रयोग करें , खुले में शौच न करें व अंधविश्वास के चक्कर में न पड़े , किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु संपर्क करें। इसी दौरान माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला जी का भी आगमन हुआ,उन्होंने ने मृतक परिवारों के परिजनों से मिल कर ढांढस बंधाया, साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार को समस्त आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए निदेशित किया, साथ ही लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य व चिकित्सा कर्मचारियों पर कार्यवाही करने को भी कहा।इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डॉ बृजेश व डॉ फैय्याज का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।मौके पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा डॉ प्रणव पाण्डेय सी एच् ओ वन्दना चौधरी, आशा गावंती देवी उपस्थित रहे।



No comments