पुलिस अधीक्षक ने परेड व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिसबल को दिए आवश्यक दिशा निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक ने परेड व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिसबल को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मोहम्मद सलमान 


 गोंडा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने रिज़र्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पहुँचकर परेड की सलामी ली, तत्पश्चात शुक्रवार परेड व आरटीसी रिक्रूटों का निरीक्षण कर परेड को दौड़ लगवाई। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के थानों, पुलिस कार्यालय व अन्य शाखाओं से परेड में आये हुए पुलिसकर्मियों को आगामी त्योहार दुर्गापूजा/दशहरा के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं त्योहारों को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वाड,  पी०आर०वी०/अग्निशमन वाहनों का निरीक्षण कर COVID-19 से बचाव हेतु पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर इस्तेमाल करने एवं सतर्कता बरतने हेतु बताया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर परिसर की साफ सफाई रखने व कीटनाशक के छिड़काव हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी,आरटीसी प्रभारी,डायल 112 प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


No comments