युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद का किया गया आयोजन,
संत कबीर नगर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल संत कबीर नगर के तत्वावधान में विकासखंड बघौली के अंतर्गत सरदार पटेल डिग्री कॉलेज को पिया बघौली में खेलकूद का आयोजन किया गया था जिसमें एथलीट्स कुश्ती दंगल बालीवाल कबड्डी भारोत्तोलन जैसे खेल का आयोजन किया गया दौड़ प्रतियोगिता में निशा यादव राज बिहारी सुभाष गौड़ दीपक कुमार अवनीश वालीबॉल टीम में प्रथम स्थान सूरज आकाश कृष्ण कुमार कबड्डी टीम मैं प्रथम स्थान रहे अनुज गुप्ता विकास भारोत्तोलन में अरविंद पुष्कर प्रथम स्थान प्राप्त किए खेल कार्यक्रम का उद्घाटन रामरक्षा चौधरी सरदार पटेल डिग्री कॉलेज को पिया के प्रबंधक द्वारा किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कमांडेंट पीआरडी गोरख प्रसाद अग्रहरी रमेश कुमार आराधना द्विवेदी युवा कल्याण अधिकारी तथा क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे,
Post a Comment