आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जनपद स्तरीय स्तरीय मतदाता जागरूकता कोर कमेटी की बैठक संपन्न
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर।आगामी विधानसभा निर्वाचन में 18 वर्ष की आयु 1 जनवरी 2022 को पूर्ण कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने व मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान बढ़ाने हेतु जनपद स्तर पर गठित मतदाता जागरूकता कोर कमेटी की बैठक जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी रामअभिलाष की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कोर कमेटी के सभी सदस्य अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर किए जाने के संबंध में जागरूक किए जाने का निर्देश दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रत्येक डिग्री कॉलेज पर मतदाता जागरूकता हेतु एक नोडल अधिकारी बनाए जाने का निर्देश दिया। जिनके द्वारा सभी युवा मतदाताओं को फार्म 6,7,8,8 ए की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। जिससे छात्र-छात्राएं अपना आवेदन भरकर मतदाता सूची में शामिल हो सकेंगे।इसके अतिरिक्त इंटर कॉलेज आदि में मतदाता जागरूकता के संबंध में वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं की रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम,नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन भी कराया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में मोहल्लों व ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। इसके लिए सभी को पोस्टर व बैनर उपलब्ध कराया जाएगा। जनपद के समस्त बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों,मतदान क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारो आदि स्थलों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से डोर टू डोर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए प्रोबेशन विभाग द्वारा विशेष कैंप लगाकर महिलाओं को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के संबंध में जागरूक किया जाएगा।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर विभिन्न दिनांकों में बीएलओ द्वारा मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। इन शिविरो का उद्घाटन स्थानीय गणमान्य व्यक्ति के द्वारा किया जाएगा। जनपद के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर सत्यापन का कार्य पूर्ण कराते हुए, 1 जनवरी 2022 की अहर्ता के आधार पर युवाओं का नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकृत कराया जाएगा।इस अवसर पर अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, सीएमएस संयुक्त जिला चिकित्सालय, प्रभारी डीआईओएस चंदन पांडे, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment