शहर को टॉपर फिटजी कानपुर सेन्टर ने दिया
कानपुर। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आई.आई.टी. में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा जे.ई.ई. (एडवांस) में फिटजी कानपुर सेन्टर के छात्र कुशाग्र गुप्ता ने ऑल इण्डिया रैंक 109 अर्जित करके कानपुर शहर के टॉपर रहे। वहीं शहर की क्रमश 2 रैकं यश चन्द्रा ऑल इण्डिया रैंक 1144 एवं 3 रैकं राहुल कुमार 2113 ऑल इण्डिया रैंक भी फिटजी कानपुर सेन्टर के नाम रही। फिटजी कानपुर सेन्टर के छात्रों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा जे.ई.ई. (मेंस) एवं जे.ई.ई. (एडवांस) में हर वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। शहर के प्रतिष्ठित संस्थान फिटजी ने इस वर्ष कोरोना महामारी के संकट काल में भी इन छात्रों का ऑनलाइन शिक्षा, अभ्यास हेतु प्रतिदिन मॉक टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट सीरिज के माध्यम से उत्साहवर्धन जारी रखा। केन्द्र समन्वयक अमर दिवाकर ने बताया कि जोसा के बेबसाइट के माध्यम से अब काउन्सिलिंग की प्रक्रिया आरम्भ होगी।सभी सफल छात्र एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए केन्द्र समन्वयक अमर दिवाकर ने सबका धन्यवाद किया।
Post a Comment