हज़रत अब्दुल लतीफ रहमतुल्लाह अलैह का 52वां कुल शरीफ मनाया गया
या अल्लाह हजरत अब्दुल लतीफ शाह के वसीले से हम सब के गुनाहों को माफ फरमा
कानपुर, पूर्व वर्षों के अनुसार हज़रत अब्दुल लतीफ शाह
कादरी चिश्ती अशरफी रहमतुल्लाह अलैह का 52वां कुल शरीफ सुबह 11 बजे शुरू हुआ! कार्यक्रम का शुभारंभ महफिल-ए-मिलाद, तकिया बिसातियान, कर्नलगंज कानपुर नगर में मुनक्किद हुई। सुबह से ही अकीदत मंदो जमावड़ा लग गया बड़े बुजुर्ग नन्हे मुन्ने बच्चे टोपी लगाकर बड़े ही अदब हेतराम के साथ कुल शरीफ सुनने बैठ गए। जिसमें उल्मा-ए-कराम शायर हजरात व दीगर लोगों ने शिरकत की। जलसे की सदारत हजरत शाह शकील उद्दीन लतीफी अशरफी सज्जादानशीन आस्ताना-ए-आलिया हजरत अब्दुल लतीफ शाह ने अंजाम दी। जलसे की शुरूआत जनाब मौलाना अकमल मियां अशरफी ने कुरआन शरीफ की तिलावत से की। उसके बाद मौलाना मो० अकमल अशरफी ने पैगम्बरे इस्लाम व औलिया-ए-कराम की ज़िन्दगियों पर रोशनी डाली, उनके नक्शे कदम पर चलने की तलकीन व ताकीद की। उसके बाद शोराए हजरात ने अपने नाजिया अश्आर व मनकबत पेश की।अन्त में मौलाना अकमल अशरफी ने दुआ करते हुए कहा कि अल्लाह मेरे हिंदुस्तान की हिफाजत फरमा चैनो अमन फ़रमा, बुरी नजर से बचाए रो रो अल्लाह से दुआ की। सज्जादा-ए-नशीन शकीलउद्दीन लतीफी, नफीसउद्दीन लतीफी, मोहम्मद मोहसिन, पार्षद भोलू व कमेटी के लोग मौजूद रहे!
Post a Comment