बी. के. श्रीवास्तव मुख्य अभियंता ने डीएम व कप्तान से गैर जमानती धाराओं में निरुद्ध कराने की दी धमकी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बी. के. श्रीवास्तव मुख्य अभियंता ने डीएम व कप्तान से गैर जमानती धाराओं में निरुद्ध कराने की दी धमकी

भयभीत भ्रष्ट मुख्य अभियंता ने  सत्याग्रह संकल्प धारियों को दिया धमकी


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


सीएम सिटी गोरखपुर लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता व वर्तमान मुख्य अभियंता आरोपी बी के श्रीवास्तव के संरक्षण व मिलीभगत से संबद्धीकरण, मद परिवर्तन, व कार्य आदेश के माध्यम से विगत वर्षों से अरबों रुपए के कारित गंभीर वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध संदर्भित प्रकरण में पूर्व प्रेषित सूचना के अनुरूप 5 अक्टूबर 2021 से चल रहे क्रमिक धरने से पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर आरोपी बी के श्रीवास्तव अभियंता द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारी आशुलिपिक महेंद्र व चपरासी रामविलास व वाहन चालक ओमप्रकाश सिंह के माध्यम से आज क्रमिक धरना स्थल पर 11:15 बजे के करीब धमकी दिया है कि कार्यालय पर क्रमिक धरना समाप्त कर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दें, अन्यथा जिलाधिकारी विजय किरण आनंद और पुलिस कप्तान से मिलकर गैर जमानती धाराओं में निरुद्ध कराते हुए अप्रिय घटना का शिकार बना दूंगा। जिसके परिणाम स्वरूप सत्याग्रह संकल्प के प्रतिनिधि मंडल के प्राण सुरक्षा व दैहिक स्वतंत्रता का प्रबल खतरा उत्पन्न हो गया है।

उक्त बातें भ्रष्टाचार के खिलाफ विगत 5 अक्टूबर से मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के कार्यालय पर तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा क्रमिक चलाए जा रहे सत्याग्रह संकल्प के 11 वे दिन  रामचंद्र दुबे जिला मंत्री गोरखपुर ने कहीं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी अभियंता का उक्त कृत्य अपराधिक प्रवृत्ति के तानाशाह लोक सेवक का परिचायक है। अगर गौर किया जाए तो आरोपी अभियंता ने अपने अधीक्षण अभियंता गोरखपुर वित्त कार्यकाल के दौरान किए गए नाबालिग नियुक्ति, अरबों रुपए के कारित गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं आर्थिक अपराध के पारितोषिक के रूप में प्रमुख सचिव व प्रमुख अभियंता  उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मिलीभगत से निर्धारित नीत निर्देश के विपरीत पदोन्नति कराते हुए गोरखपुर लोक निर्माण विभाग गोरखपुर में मुख्य अभियंता के पद पर आसीन हैं और भ्रष्टाचार के नित्य नए अंजाम देते हुए भ्रष्टाचार मैं महारत हासिल अभियंता व लोक सेवकों को महत्वपूर्ण आर्थिक पटल पर स्थापित कर सरकारी धन राशि का बंदरबांट किए जाने के गंभीर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अधिवक्ता गिरिजेश शुक्ला, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, रवि श्रीवास्तव जिला चेयरमैन कमर महमूद पूर्व उपाध्यक्ष बार एसो.सिविल कोर्ट, कलेक्ट्रेट बार महामंत्री एवं मण्डल चेयरमैन विधि विभाग योगेंद्र मिश्र उ0प्र0 प्रभारी सेकेरेट्री विधि विभाग उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, हरे राम पांडे एडवोकेट उच्च न्यायालय प्रयागराज, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


 

No comments