धरोहर को चिन्हित करके इसका जीर्णोद्धार कराकर राष्ट्रीय धरोहर के रूप में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें
सन्त कबीर नगर मा0 प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री से लगाई गुहार इस धरोहर को चिन्हित करके इसका जीर्णोद्धार कराकर राष्ट्रीय धरोहर के रूप में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें
ख़लीलाबाद अपने आप मे एक पर्यटन केंद्र के रूप में है परन्तु सरकार की उपेक्षा और जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित नही हो पा रहा है
जनपद के कोपिया में भगवान बुध्द जी,मगहर में कबीर साहेब,बखिरा का प्रसिद्ध झील जिसमे साइबेरिया से पक्षियां आती हैं,बखिरा का पीतल उद्योग,ख़लीलाबाद का बरदहिया बाजार,अमरडोभा का हस्तकरघा उद्योग,मुखलिसपुर में पनपता स्वेटर और कपड़े का कुटीर उद्योग,मगहर में बच्चों का ड्रेश गजपुर में किसानों का नकदी फसल की खेती मशहूर है
इन सभी समस्यों की तरफ सरकार और मौजूदा जनप्रतिनिधि अगर गंभीर नही हुवे तो जनांदोलन होगा
Post a Comment