बाबू राम सिंह भाय सिह मेमोरियल पीजी कॉलेज बबराला में चलाया गया स्वच्छता अभियान
रिपोर्ट कविता यादव
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल तहसील गुन्नौर के अंतर्गत बबराला विद्यालय बाबू राम सिंह भाय सिह मेमोरियल पीजी कॉलेज बबराला में वन विभाग वन विभाग गुन्नौर रेनज द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर सन 2021 एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 50 छात्र छात्राओं मैं भाग लिया जिसमें मौजूद रहे श्री रामबहादुर वन दरोगा एवं पीतम राम वन दरोगा एवं राजकुमार वनरक्षक प्रधानाचार्य एमपी सिंह एवं समक्ष अध्यापक अध्यापिका के साथ वन विभाग के कर्मचारियों ने वृक्षारोपण का भी आयोजन किया
Post a Comment