बाबू राम सिंह भाय सिह मेमोरियल पीजी कॉलेज बबराला में चलाया गया स्वच्छता अभियान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बाबू राम सिंह भाय सिह मेमोरियल पीजी कॉलेज बबराला में चलाया गया स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट  कविता यादव 

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल तहसील गुन्नौर के अंतर्गत बबराला विद्यालय बाबू राम सिंह भाय सिह मेमोरियल पीजी कॉलेज बबराला में वन विभाग वन विभाग गुन्नौर रेनज द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर सन 2021 एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 50 छात्र छात्राओं मैं भाग लिया जिसमें मौजूद रहे श्री रामबहादुर वन दरोगा एवं पीतम राम वन दरोगा एवं राजकुमार वनरक्षक प्रधानाचार्य एमपी सिंह एवं समक्ष अध्यापक अध्यापिका के साथ वन विभाग के कर्मचारियों ने वृक्षारोपण का भी आयोजन किया


No comments