राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम आगमन को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज इकाई ने तय की रणनीति
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज इकाई के पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी।
कई अहम बिंदुओं पर जिला कार्यकारिणी की लगी मुहर।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।इं
डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज इकाई जिला अध्यक्ष प्रयागराज राधे कृष्ण तिवारी द्वारा बैठक आहूत की गई। बैठक में
जिला पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए साथ ही इस बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की रणनीति पर हुई चर्चा ।
आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए संगठन के राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद सिद्दीकी एवं मंडल अध्यक्ष प्रयागराज मोहम्मद रिजवान की संस्तुति पर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मिथिलेश पाठक को नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष प्रयागराज राधे कृष्ण तिवारी की व्यस्तता को देखते हुए।
जिस पर मीटिंग में शामिल हुए सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने सहमति जताई।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद, मंडल अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान मंडल प्रवक्ता अशफ़ी खान, जिला अध्यक्ष राधे कृष्ण तिवारी, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनव केशरवानी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश पाठक, महासचिव रंजीत निषाद, सचिव अफरोज सिद्दीकी, अनन्त पांडे, संगठन सचिव विवेक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुबीर दत्ता, प्रवक्ता आशुतोष श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव हरिओम केशरवानी, परिषद सदस्य अमरीश अग्रवाल, तौहीद अंसारी, शाहबाज अंसारी, आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment