सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी से की मांग सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय पर 15 दिनों के अंदर अभियोग पंजीकृत किया जाए
उत्तर के सन्त कबीर नगर के
सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मांग की है कि सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय पर 15 दिनों के अंदर अभियोग पंजीकृत किया जाए नहीं तो कार्यकर्ता जन आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आपको बताते चलें कि सहारा इंडिया के अभिकर्ता दिनेश यादव के नेतृत्व में सहारा इंडिया के तमाम कार्यकर्ता जो कि मेहदावल रीजनल कार्यालय के हैं उन्होंने सहारा इंडिया के सुब्रत राय पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है उनका कहना है कि हम लोगों ने हजारों का और खुद का भी सहारा में करोड़ों रुपया जमा कराया है कई वर्षों से जमा कर्ताओं का धन उसके बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है शाखा कार्यालय द्वारा भुगतान के संबंध में कोई निश्चित तिथि भी नहीं बताई जा रही है जमा कर्ताओं का कहना है कि हमारे मेहनत की कमाई को सहारा ने हड़प लिया है जिसकी वजह से हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर है।इस दौरान प्रमोद यादव, आरिफ अंसारी, अशोक कुमार, गोरख नाथ मिश्रा, मोहम्मद कमरे आलम, सुधीर सिंह, राजेंद्र यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment