मुख्यमंत्री द्वारा सफाई के कार्य का उपहास उड़ाने के विरोध में बाल्मीकि की प्रतिमा का दुग्ध गंगाजल और रोली चावल द्वारा अभिषेक एवं वाटिका सफाई अभियान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुख्यमंत्री द्वारा सफाई के कार्य का उपहास उड़ाने के विरोध में बाल्मीकि की प्रतिमा का दुग्ध गंगाजल और रोली चावल द्वारा अभिषेक एवं वाटिका सफाई अभियान

कानपुर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में वाल्मीकि वाटिका नाना राव पार्क कानपुर में वाल्मीकि प्रतिमा की विधिवत ढंग से सफाई हुई और उसके बाद  दूध , गंगाजल ,  रोली पुष्प अक्षत द्वारा उनका अभिषेक  और माल्यार्पण किया गया । उसके उपरांत प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों ने वाल्मीकि वाटिका में झाड़ू लेकर सफाई का कार्य किया और पूरी वाटिका को साफ करके कूड़ा  वाटिका के बाहर एक जगह एकत्रित  कर दिया । कार्यक्रम का उद्देश्य उन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना था जिन्होंने प्रियंका गांधी की अपने गंदे कमरे की जिसमें वह बंधक बनाकर पुलिस द्वारा  अवैध रूप से रखी गई थी उस कमरे की सफाई करती हुई तस्वीर पर  सत्ता पक्ष के लोगों ने जो अभद्र , अशोभनीय और ओछी  टिप्पणियां करी थी उसके विरोध में प्रदर्शन करना था । 

इस अवसर पर प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि सफाई करने वाले सफाई कर्मी से ज्यादा वंदनीय और पूजनीय कोई व्यक्ति नहीं होता है और उसका अपमान करना , उसका उपहास करना साक्षात ईश्वर का उपहास करना होता है । हमारी नेत्री प्रियंका गांधी जी द्वारा सफाई करने को लेकर मुख्यमंत्री अजय बिष्ट जी ने जिस तरह से उनका मखौल उड़ाया और जिस तरह से सफाई के काम को एक मजाक और  हेय दृष्टि से देखा और अपमानजनक टिप्पणी की यह लोकतंत्र और हमारे समाज में स्वीकार करने योग्य नहीं है । इस अवसर पर उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि हम जनतंत्र के प्रहरी हैं और नारी सुरक्षा , बेरोजगारी , व्यापारिक मंदी और धार्मिक नफरत की गंदगी जो सुनियोजित ढंग से पूरे देश में फैलाई जा रही है उसको हम साफ करके रहेंगे । कांग्रेस ने जब अंग्रेजों के 200 साल के ज़ुल्म और सामन्ती  सत्ता को उखाड़ फेंका तो आज तो जनतंत्र में जनमानस का आदेश ही प्रमुख होता है ।इस अवसर पर प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता , उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , प्रदेश महासचिव महेश मेघानी , दिनेश बाजपेई , रमेश खन्ना , कानपुर नगर दक्षिण के अध्यक्ष  अजय प्रकाश तिवारी , दिनेश महाराज  ,दिलीप सिंह , अंकुर गुप्ता , अजय श्रीवास्तव , जितेंद्र गिरी ,सुरेंद्र सैनी , विपिन तिवारी , शिवराज तिवारी , श्री प्रकाश तिवारी , नीरज शर्मा ,वीरेंद्र सिंह , राजकिशोर , राकेश सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे ।


No comments