चुन्नी गंज क्रिश्चियन कब्रिस्तान में सांसद सत्यदेव पचौरी ने निधि से कराई बाउंड्री वॉल
कानपुर, क्रिश्चियन सीमेट्री चुन्नीगंज कानपुर मसीह समाज का पवित्र पर्व ऑल सोल्स डे जो पिछले 60 सालों से लगातार मसीह समाज में परंपरागत तरीके से मनाता चला आ रहा है इस वर्ष भी पूर्व क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड द्वारा जोरो से ऑल सोल्स डे की तैयारियां की जा रही है बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने बताया कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल छोटी होने के कारण वश उपद्रवी लोग बाहर से कूद के अंदर आकर जुआ खेलना, नशा करना ,व कब्रिस्तान की कब्रों को क्षति पहुंचाने का कार्य कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं जिसको देखते हुए क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड द्वारा सांसद सत्यदेव पचौरी से बाउंड्री वॉल को बनाने के लिए अनुरोध किया गया था जिसको सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपनी सांसद निधि इसकी लागत 13 लाख 68 हजार से 13 फुट ऊंची बाउंड्री वॉल कराने के लिए आज क्रिश्चियन ग्रेव्यार्ड चुन्नी गंज में गरिमामई उपस्थिति में अनूप पचौरी के द्वारा शिलान्यास करते हुए कार्य को आरंभ कराया lमौजूद लोगों में पादरी अनिल बाली मनोज मकरटिस पादरी हनी क्लॉडियस संजीव साइलस पादरी अमरजीत सिंह पादरी माइकल पतरस पादरी जॉनी स्टीफन मोनिका विलियम पादरी न्यूटन जैकब पादरी संदीप विलियम पादरी नवीन सैमुअल सुशील चार्ल्स एजी एंथोनी पादरी जासन हेंब्रोम राहुल जेम्स सुमित मेसी आदि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment