सैकड़ों लोगों ने थामा एआईएमआईएम का दामन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सैकड़ों लोगों ने थामा एआईएमआईएम का दामन

अलाउद्दीन कुरेशी बनाए गए चुनाव प्रभारी

                                                                                        झांसी, उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की समीक्षा बैठक पार्टी के जिला अध्यक्ष सैयद अतर अली की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई बैठक की समीक्षा लेते हुए हाजी सैयद सादिक अली विधानसभा प्रभारी ने संगठन को मजबूत और बूथ कमेटियों गठन करने पर बल दिया सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिल और जान से मजबूत मजबूती के साथ


पार्टी का प्रचार प्रसार करें हर घर में पार्टी की विचारधारा पहुंचे जय भीम जय मीम का नारा बुलंद हो किसी भी कीमत पर एक भी वोट परिवार के सदस्यों का कम ना हो वो बनवा ले समीक्षा बैठक के दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा बसपा कांग्रेस छोड़कर आए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का थामा दामन समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली एवं बुंदेलखंड प्रभारी आतिफ मूवीन के निर्देश पर सैयद अतर अली जिला अध्यक्ष ने सब सहमति से पूर्व जिला अध्यक्ष अलाउद्दीन कुरेशी साहब को झांसी विधानसभा का चुनाव प्रभारी घोषित किया चुनाव प्रभारी घोषित होते ही सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया अलाउद्दीन कुरैशी ने कहा मैं अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा लूंगा हमारा मैसेज 2022 फतेह करना है ईश्वर अल्लाह ने चाहा तो झांसी विधानसभा में हमारा ही विधायक हाजी सैयद सादिक अली साहब होंगे जनता हम पर भरोसा कर रही है हम उनके भरोसे पर हमेशा खरे उतरेंगे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलना ही हमारी पार्टी का उद्देश है  दौरान बॉबी सिद्दीकी वसीम भाई हामिद मंसूरी कामरान सिद्दीकी सलमान खान फुरकान खान मजहर उद्दीन  अन्नू भाई आशु पठान अनिल रावत जय हिंद बबलू भाई एडवोकेट शरीफ खान राजकुमार आरिफ कुरैशी आशु भाई आसिफ मोहम्मद रेहान सरफराज अहमद मोबीन कुरैशी शकील प्रेम सिंह समीक्षा बैठक का संचालक अली अहमद कुरेशी सभी का आभार सैयद खुर्शीद अली ने  व्यक्त किया।




No comments