लोकनायक जयप्रकाश नारायण विचार मंच भारत ने "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारों की प्रसंगिकता "विषय पर किया राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लोकनायक जयप्रकाश नारायण विचार मंच भारत ने "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारों की प्रसंगिकता "विषय पर किया राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

गांधी जयंती के अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण विचार मंच- भारत ने " वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारों की प्रासंगिकता" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी , अपने प्रेरणादायी एवं सराहनीय योगदान से समाज को सही दिशा देने वाले महान विभूतियों का सम्मान एवं संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ,पूर्व प्रधानमंत्री एवं ईमानदारी की प्रतिमूर्ति श्री लालबहादुर शास्त्री जी और लोकनायक जयप्रकाश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० हरिओम बक्शी जी ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं को अब अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ।वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारे आदर्श लोकनायक जीके विचारों की प्रसंगिकता बढ़ गई है ।आपने हमेशा जाति -पाति, धर्म- वाद एवं पूंजीवादी व्यवस्था का हमेशा विरोध किया। महिला सशक्तिकरण ,सर्वशिक्षा व धार्मिक अंधविश्वास जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सदैव लोकनायक जी ने लोगों को जागरूक किया जिसका परिणाम 1977 में देश के संपूर्ण व्यवस्था में परिवर्तन के रूप में देखने को मिला ।आप सस्ते चुनाव प्रक्रिया के हिमायती थे जिससे समाज इस सभी वर्गो से अच्छे जनप्रतिनिधि चुनकर आते और भारतीय शासन सत्ता में लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित करते । देश वैसे तो 1947 में ही स्वतंत्र हो गया था लेकिन आज  हमारा देश पूँजीवादी गुलामी की ओर बढ़ रहा है। इसे लोकनायक जी के विचारों को आत्मसात करके रोकना होगा । 

कार्यक्रम को संबोधित करते मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ लतेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि लोकनायक जी ने हमेशा समाज में नैतिक मूल्य को स्थापित करने के पक्षधर रहे जिससे राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक ,सांस्कृतिक, बौद्धिक, शैक्षणिक व अध्यात्मिक परिवर्तन हो सके। वर्तमान में आजाद भारत की राजनीति में भ्रम, स्वार्थ पद -लोलुपता ,जातीयता, सांप्रदायिकता , लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन व् सत्ता का मद आदि विकृतियों ने पांव जमा लिया है जिससे शासन सत्ता में निरंकुशता और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है ।देश की इस दशा को देखकर लोकनायक जी के विचारों व आदर्शों को आत्मसात करके हम सभी ने राजनैतिक और सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध होकर देश की दिशा और दशा को बदलने का कार्य करेंगे। 

कार्यक्रम को संस्थापक सदस्य आदरणीय कपीश श्रीवास्तव जी ने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के आदर्शों को समाज प्रतिष्ठापित कर राजनैतिक और सामाजिक परिवर्तन करना है।वर्तमान में युवा वर्ग ही युगनिर्माण का सारथी हैं। हमारा प्रयास हैं कि विभिन्न वर्गों से अच्छे युवा भी राजनीति में आएं जिससे देश का पुनर्निर्माण हो सकें। कार्यक्रम को विजय सिन्हा जी रत्नाकर सिंह जी श्री संजय कुमार तिवारी जी श्री रजनीश श्रीवास्तव जी ने भी संबोधित करते हुए लोकनायक जी के प्रश्नों पर चलने के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया। कार्यक्रम में समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रभुनाथ सोनकर जी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए चिकित्सा क्षेत्र का लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान, जे पी आंदोलन में लोकनायक जी सहयोगी आदरणीय श्री विजय सिन्हा जी को समाज सेवा के लिए, पत्रकारिता के लिए आदरणीय रत्नाकर सिंह अध्यक्ष गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर श्री मारकंडे मणि त्रिपाठी जी अध्यक्ष प्रेस क्लब गोरखपुर आदरणीय डॉ प्रमोद त्रिपाठी जी प्राचार्य प्रभादेवी पीजी कॉलेज संत कबीर नगर को शिक्षा क्षेत्र में डॉ राकेश तिवारी जी शिक्षा के क्षेत्र, समाज सेवा के लिए श्री संजय कुमार तिवारी जी शिक्षक कल्याण के लिए डॉक्टर सौरव सिन्हा जी शिक्षा के क्षेत्र में रजनी श्रीवास्तव जी ब्लड डोनेशन और वृक्षारोपण के माध्यम से समाज सेवा के लिए दीनानाथ सिंह और डाटा अमर सिंह जी श्रीमती सुप्रिया द्विवेदी जी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री विपिन साहू जी पत्रकारिता के क्षेत्र में साकिर अली सलमानी जी सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में और पूरे पूर्वांचल को कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम से प्रज्वलित और पुष्पित करने के लिए श्री शरत चंद्र त्रिपाठी जी, संगीत के क्षेत्र में श्रीमती निधि श्रीवास्तव जी वागीश श्रीवास्तव जी शिक्षा के क्षेत्र में गोरखनाथ श्रीवास्तव जी सहित सहित विभिन्न लोगों को लोकनायक सम्मान से अलंकृत किया गया।का


र्यक्रम में राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती रितु खरे जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अलोक जी, आई टी सेल प्रमुख सुषमा सक्सेना जी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कंचन श्रीवास्तव जी मंडल अध्यक्ष डॉ विकास श्रीवास्तव जी जिला अध्यक्ष अविनाश जी जिला महासचिव प्रशांत श्रीवास्तव एडवोकेट जी ,प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल शक्ति श्रीवास्तव बाबुल जी, अभिषेक अमित, एड्वोकेट प्रशान्त जी, प्रदेश महासचिव आईटी सेल इंजीनियर श्याम बिहारी लाल जी ,डॉ पंकज, डॉ अनूप श्रीवास्तव जी नीरज जी अनिकेत जी अभय जी संदीप निगम जी विनीत जी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

No comments