शिक्षकों ने बकाया वेतन को लेकर विरोध जताकर ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शिक्षकों ने बकाया वेतन को लेकर विरोध जताकर ज्ञापन सौंपा

20 माह के बकाया वेतन को लेकर शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा

कानपुर, सुरजा देवी हा0से0 स्कूल के विधिवत संचालन, स्टाफ का 20 माह का बकाया वेतन भुगतान तथा रिसीवर नियुक्त करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने अपर आयुक्त, जिलाधिकारी, डीआईओएस को ज्ञापन ज्ञापन के दौरान  बताया गया है कि विद्यालय के 17 सदस्यीय स्टाफ को विगत 20 माह से वेतन भुगतान न होना एक गम्भीर चिन्ता का विषय है। दूसरी ओर विद्यालय प्रबन्धक गैर कानूनी तरीके से विद्यालय भूमि-भवन को बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं जिन पर कानूनी कार्यवाही करने की माँग की गयी है। संगठन के पदाधिकारियों के साथ विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद था। ज्ञापन देने वालों में संगठन के पदाधिकारी  राजाराम, अफजाल अहमद प्रान्तीय उपाध्यक्ष, जिला मंत्री  राजीव शुक्ला जिला अध्यक्ष अनिल मिश्र मण्डलीय अध्यक्ष राजीव शर्मा, महिला उपाध्यक्ष सुप्रिया मिश्रा तथा स्टाफ के प्रधानाचार्य  राज किशोर शुक्ला, शिक्षक  प्रताप नारायण पाण्डेय, प्रदीप कुमार द्विवेदी, प्रदीप कुमार कटियार, रूपनारायण कृपा शंकर शुक्ला, राज नारायण शुक्ला, शिक्षिकाओं में  ऊषा मिश्रा, रूचि द्विवेदी, प्रतिमा, आलोक सिंह मोनू यादव सुरेंद्र ऊषा, किरन, सौरभ यादव तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में  संतोष मिश्रा, सीमा मिश्रा एवं नरेन्द्र तिवारी मौजूद थे।


No comments