दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करके वापस जा रही ट्रैक्टर ट्राली सामने से निकल रहे ट्रक से भिडंत होने से बचने के लिए सडक किनारे हो जाने से अचानक 50 लोगों से भरी ट्राली थानपुरवा के पास पलट गयी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करके वापस जा रही ट्रैक्टर ट्राली सामने से निकल रहे ट्रक से भिडंत होने से बचने के लिए सडक किनारे हो जाने से अचानक 50 लोगों से भरी ट्राली थानपुरवा के पास पलट गयी

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

 गोंडा मनकापुर जिसके पलटने से लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये। आनन फानन में घायलो को सीएचसी लाया गया । सात लोगो की हालत गंभीर होने पर होने सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी में अफरा तफरी मची हुई है। घायलो के नामः बब्लू 12 वर्ष,अमन 13,नीरज 21,राहुल 24,मोहित 21, अमित 22,अभिषेख सिंह20,गुलशन 16,लवकुश 15,सोनू 15,गोपाल शुक्ल 22,काशी प्रसाद 20,विपिन 25,कुंदन 24,सूरज पाडे18,गंगाधर 22,गुलाम 16 ,कृष्णकांत 10,उमेश 17 वर्ष के हैं। जिसमें गुलाम,अमन,उमेश,अभिषेक,लवकुश,राहुल,कृष्ण कान्त को सीएचसी से गंभीर हालत में रेफर कर दिया है। मौके पर चौकी इंचार्च उमेश सिंह,हेड का0सुभाष यादव,अनुज कुमार व जिगना चौकी प्रभारी प्रदीक पान्डेय मदद के लिए मौजूद है। घायलों को सीएचसी पहुंचा रहे हैं। डाक्टर रबीश रि


जवी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 07 लोगों को रेफर किया है।

No comments