बेलहरकला पुलिस द्वारा चोरी के मोबाइल व 1120 रुपये नकद के साथ अभियुक्त गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बेलहरकला पुलिस द्वारा चोरी के मोबाइल व 1120 रुपये नकद के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह  के निर्देशन मे जनपद  मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मेहदावल  अम्बरीष भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेलहरकला  संतोष मिश्र के नेतृत्व मे गठित टीम द्रारा को मु0अ0सं0 194 / 2021  धारा 379 / 411 भादवि में वांछित अभियुक्त सोमनाथ पुत्र सागर नाई निवासी बेलहरकला टोला कड़जवनिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीनगर को चोरी के मोबाइल व 1120 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण सोमनाथ पुत्र सागर नाई निवासी बेलहरकला टोला कड़जवनिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीनगर 


No comments